Click here for Myspace Layouts

सोमवार, 12 नवंबर 2018

तुमने पूछा
कौन हैं हम आपके
शब्द और प्रश्न
सरल और सीधे हैं
उत्तर कठिन
जटिल है अभिब्यक्ति
भाषा और भावनाओं से
यह भी बधें होते
सीमाओं के दायरे में
सुनो
जानना ही चाहती हो
तो किसी -
पहाड़ी नदी के कलकल में
बाँसुरी के स्वर-लहरियों में
टूटते तारों की चमक में
सूर्य की पहली किरण में
मदिर बयारों में
किसी मासूम की हँसी में
मिल जाएगा
 प्रश्न का उत्तर
कोशिश करके देखो
दिखाई पड़ जाऊँगा तुम्हारे ही अंदर
थामें तेरी असीम भुजाओं को
एकाकार होती चन्द्र की धवल रश्मियों में
तुझमे ही जन्मा
तुझमें ही खेला
तुझमे  ही पला
तुझमे विलीन हो जाऊँगा
न मैं था
न मैं हूँ
न मैं रहूंगा
तुम थी
तुम हो
तुम रहोगी
और मैं तुझमे

विक्रम

2 टिप्‍पणियां:

  1. आपने बहुत ही शानदार पोस्ट लिखी है. इस पोस्ट के लिए Ankit Badigar की तरफ से धन्यवाद.

    जवाब देंहटाएं
  2. बड़ी ही सुन्दर पोस्ट लिखी है आपने सच में। सूंदर पोस्ट लिखने के लिए आपका धन्यवाद और मैं इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर रहा हु। धन्यवाद ! Read Our Blog: "What Do U Do Meaning in Hindi" "What Meaning in Hindi"

    जवाब देंहटाएं