Click here for Myspace Layouts

सोमवार, 19 जनवरी 2009

पंक्षी क्या...............





पंक्षी क्या पर थके तुम्हारे

थे नीले अम्बर के राही
सबल-सलिल सुख दुःख के ग्राही

वायु वेग से सहम गए क्यूं ,सबल पंख ये आज तुम्हारे

उत्पीडन, निंदा के डर से
या मन मलिन विसर्जित कल से

किस कुंठा से ग्रसित हो गये,सुर शोभित ये कंठ तुम्हारे

आ बीते कल को झुठला दे
जीवन को मिल नई दिशा दे

क्यूं अतीत से घिरे हुए हो,आज चलो तुम साथ हमारे

vikram

2 टिप्‍पणियां:

  1. क्यूं अतीत से घिरे हुए हो,आज चलो तुम साथ हमारे

    -बहुत सही!

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह ! वाह ! वाह !
    बहुत ही सुंदर लगी आपकी यह रचना.शब्द संयोजन और विम्ब प्रयोग बड़ा ही सुंदर और मनमोहक है.

    जवाब देंहटाएं