ख्वाब सी यह जिन्दगी ,इस जिन्दगी से क्याँ गिला
क्या मिला रोया यहाँ , और जब हँसा तो क्याँ मिला
जिदगी चलती कहाँ हैं , हसरतों के रास्ते
मौत से इसके यहाँ, कितने करीबी वास्ते
अब यहाँ शिकवा करें क्यूँ ,अपनी ही भूलो से हम
इक अजब से दास्तां लिख दी हैं हमने बा कलम
रो रहें हैं आशियां ,ऐसा दिया उनको शिला
ख्वाब ................................................
महफिलों की याद , तन्हाई में आती हैं सदा
प्यार का एहसास होता, होते हैं जब दिल जुदा
अपनी आवारगी पे रोती हैं, यहाँ देखो फिजा
बरना क्या इस बागवां को , जीत लेती यह खिजां
जिन्दगी को बाट टुकडो , मे सदा खुद को छला
ख्वाब..................................................................
vikram
क्या मिला रोया यहाँ , और जब हँसा तो क्याँ मिला
जिदगी चलती कहाँ हैं , हसरतों के रास्ते
मौत से इसके यहाँ, कितने करीबी वास्ते
अब यहाँ शिकवा करें क्यूँ ,अपनी ही भूलो से हम
इक अजब से दास्तां लिख दी हैं हमने बा कलम
रो रहें हैं आशियां ,ऐसा दिया उनको शिला
ख्वाब ................................................
महफिलों की याद , तन्हाई में आती हैं सदा
प्यार का एहसास होता, होते हैं जब दिल जुदा
अपनी आवारगी पे रोती हैं, यहाँ देखो फिजा
बरना क्या इस बागवां को , जीत लेती यह खिजां
जिन्दगी को बाट टुकडो , मे सदा खुद को छला
ख्वाब..................................................................
vikram
जिदगी चलती कहाँ हैं , हसरतों के रास्ते
जवाब देंहटाएंमौत से इसके यहाँ, कितने करीबी वास्ते.......
वैसे तो खूब लिखा है लेकिन अन्न दाता इतने दुखी विचार कैसे है यह नही समझा पाया
sunder rachna. swapn
जवाब देंहटाएंzindagi ko behatar samajha aapne ,bahot khub likha hai aapne ... dhero badhai kubul karen...
जवाब देंहटाएंarsh