Click here for Myspace Layouts

रविवार, 25 जनवरी 2009

क्यू तुम मंद मंद हसती हों

क्यू तुम मंद-मंद हसती हों


मधु-बन की हों चंचल हिरणी

बन बैठी मेरी चित- हरणी

कर तुम ये मृदु-हास , मेरे जीवन में कितने रंग भरती हों

क्यू तुम मंद-मंद ह्सती हों


तुम हों मैं हूँ स्थल निर्जन

बहक न जाये ये तापस मन

अपने नयनो की मदिरा से, सुध बुध क्यू मेरे हरती हो

क्यू तुम मंद मंद ह्सती हो


प्यार भरा हैं तेरा समर्पण

तुझको मेरा जीवन अर्पण

मेरे वक्षस्थल में सर रख क्याँ उर से बातें करती हों

क्यू तुम मंद मंद हसती हों

विक्रम

1 टिप्पणी: