सच नही कोई परिंदा, जाल मे फँस जाएगा
कर हलाले-पाक उसको चाक कर खा जाएगा
रख जुबाँ फिर भी यहाँ तू , बे-जुबाँ हो जाएगा
देखकर शमसीर यदि तू , सच नहीं कह पायेगा
दिल्लगी में दिलकशी हो , दिल कहाँ फिर जाएगा
प्यार और नफरत में यारा , फर्क क्या रह जाएगा
प्यार अपने इम्तिहाँ के , दौर से बच जायेगा
वक़्त की तारीक मे , कैसे पढा वह जायेगा
vikram
कर हलाले-पाक उसको चाक कर खा जाएगा
रख जुबाँ फिर भी यहाँ तू , बे-जुबाँ हो जाएगा
देखकर शमसीर यदि तू , सच नहीं कह पायेगा
दिल्लगी में दिलकशी हो , दिल कहाँ फिर जाएगा
प्यार और नफरत में यारा , फर्क क्या रह जाएगा
प्यार अपने इम्तिहाँ के , दौर से बच जायेगा
वक़्त की तारीक मे , कैसे पढा वह जायेगा
vikram
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें