Click here for Myspace Layouts

रविवार, 26 फ़रवरी 2012

ऑस जब बन बूँद बहती,पात का कम्पन........






 ऑस जब  बन  बूँद  बहती,पात का  कम्पन ह्रदय  में   छा  रहा है
नीर का देखा रुदन किसने यहां पे,पीर वो भी संग ले के जा रहा
है



लोग जो हैं अब तलक मुझसे मिले ,शब्द से रिश्तो में अंतर आ रहा है
अर्थ अपनी जिन्दगी  का ढूँढ़ने  में, व्यर्थ ही जीवन यहाँ  पे  जा रहा है




इन उनीदी आँख के जब स्वप्न टूटे,दर्द में सुख बोध छिपता जा रहा है
तोड़ कर जब दायरे आगे  बढ़ा,शून्य में  पथ ज्ञान छिनता  जा  रहा 
है



प्रश्न बनके कल तलक था सामने,आज वो उत्तर मुझे समझा रहा है
अब अधेरी रात में भी दूर के,दीप का जलना  ह्रदय  को  भा  रहा  है



  विक्रम [पुन:प्रकाशित]

12 टिप्‍पणियां:

  1. प्रश्न बनके कल तलक था सामने,आज वो उत्तर मुझे समझा रहा है
    अब अधेरी रात में भी दूर के,दीप का जलना ह्रदय को भा रहा है
    Bahut,bahut sundar!

    जवाब देंहटाएं
  2. लोग जो हैं अब तलक मुझसे मिले ,शब्द से रिश्तो में अंतर आ रहा है
    अर्थ अपनी जिन्दगी का ढूँढ़ने में, व्यर्थ ही जीवन यहाँ पे जा रहा है,,, वाह

    जवाब देंहटाएं
  3. लोग जो हैं अब तलक मुझसे मिले ,शब्द से रिश्तो में अंतर आ रहा है
    अर्थ अपनी जिन्दगी का ढूँढ़ने में, व्यर्थ ही जीवन यहाँ पे जा रहा है..

    भावपूर्ण सुंदर पंक्तियाँ,.
    बहुत अच्छी प्रस्तुति,

    NEW POST काव्यान्जलि ...: चिंगारी...

    जवाब देंहटाएं
  4. प्रश्न बनके कल तलक था सामने,आज वो उत्तर मुझे समझा रहा है ...

    बदलते समय के साथ अक्सर ऐसे बदलाव आते हैं ... और सहने भी पढते हैं ...

    जवाब देंहटाएं
  5. आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा आज के चर्चा मंच पर की गई है। चर्चा में शामिल होकर इसमें शामिल पोस्ट पर नजर डालें और इस मंच को समृद्ध बनाएं.... आपकी एक टिप्पणी मंच में शामिल पोस्ट्स को आकर्षण प्रदान करेगी......

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत खूब,अच्छी प्रस्तुति,

    जवाब देंहटाएं
  7. इन उनीदी आँख के जब स्वप्न टूटे,दर्द में सुख बोध छिपता जा रहा है
    तोड़ कर जब दायरे आगे बढ़ा,शून्य में पथ ज्ञान छिनता जा रहा है

    ...बहुत सुन्दर और भावमयी प्रस्तुति...

    जवाब देंहटाएं
  8. प्रश्न बनके कल तलक था सामने,आज वो उत्तर मुझे समझा रहा है
    अब अधेरी रात में भी दूर के,दीप का जलना ह्रदय को भा रहा है

    वा,ह यह दीप ही है जो हमारा हौसला बनाये रखता है ।

    जवाब देंहटाएं
  9. इन उनीदी आँख के जब स्वप्न टूटे,दर्द में सुख बोध छिपता जा रहा है
    तोड़ कर जब दायरे आगे बढ़ा,शून्य में पथ ज्ञान छिनता जा रहा है
    bahut sunder
    badhai
    rachana

    जवाब देंहटाएं
  10. प्रश्न बनके कल तलक था सामने,आज वो उत्तर मुझे समझा रहा है
    अब अधेरी रात में भी दूर के,दीप का जलना ह्रदय को भा रहा है
    सुन्दर है

    जवाब देंहटाएं
  11. लोग जो हैं अब तलक मुझसे मिले ,शब्द से रिश्तो में अंतर आ रहा है
    अर्थ अपनी जिन्दगी का ढूँढ़ने में, व्यर्थ ही जीवन यहाँ पे जा रहा है..

    बहुत खूब...................

    जवाब देंहटाएं