Click here for Myspace Layouts

सोमवार, 12 जनवरी 2009

एक उदासी इन्ही उनीदीं .पलकों के कर नाम


एक उदासी इन्ही उनीदीं .पलकों के कर नाम
मैनें आज बिता डाली फिर,जीवन की इक शाम

रजनी का तम रवि को तकता
हौले- हौले दर्द सिमटता


एक करूण शाश्वत जल-धरा,है नयनो के नाम


बिन समझे जीवन की भाषा
की थी बड़ी-बड़ी प्रत्यासा

कितनी लघु अंजली हमारी, आई न कुछ काम

है असाध्य जीवन की वीणा
बन साधक पाई यह पीड़ा


सूनी- साझ न जाने कब आ, देगी इसे विराम

vikram

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें