साथी दूर विहान हो रहा
रवि रजनी का कर आलिंगन
अधरों को दे क्षण भर बन्धन
कर पूरी लालसा प्रणय की, मंद-मंद मृदु हास कर रहा
अपना सब कुछ आज लुटा कर
तृप्ति हुयी यौवन सुख पाकर
शरमाई रजनी से रवि फिर, मिलने का मनुहार कर रहा
रजनी पार क्षितिज के जाती
आखों से आंसू छलकाती
झरते आंसू पोछ किरण से, दूर देश रवि आज जा रहा
vikram
रवि रजनी का कर आलिंगन
अधरों को दे क्षण भर बन्धन
कर पूरी लालसा प्रणय की, मंद-मंद मृदु हास कर रहा
अपना सब कुछ आज लुटा कर
तृप्ति हुयी यौवन सुख पाकर
शरमाई रजनी से रवि फिर, मिलने का मनुहार कर रहा
रजनी पार क्षितिज के जाती
आखों से आंसू छलकाती
झरते आंसू पोछ किरण से, दूर देश रवि आज जा रहा
vikram
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें