दर्द को दिल में बसाना है मुझे
जिन्दगी को फिर से पाना है मुझे
इक मुकम्मल जिन्दगी के वास्ते
ज़ख्म अपनों से ही पाना है मुझे
रुँ-बरुँ हों कर न जिनसे मिल सके
अब उन्हें ख्वाबो में लाना है मुझे
ए-हिनां के रंग भी फीके लगे
खूनें-दिल ऐसा बहाना है मुझे
जज्बये-दिल की कशिश को हर सहर
है बना शबनम भिगोना अब उन्हें
फिर क़यामत तक न देखे ये जमीं
आशिकी में इस कदर मिटना मुझे
है बड़ी मासूम प्यारी सी मेरी ये जिन्दगी
बस किसी की याद में इसको रुलाना है मुझे
vikram
जिन्दगी को फिर से पाना है मुझे
इक मुकम्मल जिन्दगी के वास्ते
ज़ख्म अपनों से ही पाना है मुझे
रुँ-बरुँ हों कर न जिनसे मिल सके
अब उन्हें ख्वाबो में लाना है मुझे
ए-हिनां के रंग भी फीके लगे
खूनें-दिल ऐसा बहाना है मुझे
जज्बये-दिल की कशिश को हर सहर
है बना शबनम भिगोना अब उन्हें
फिर क़यामत तक न देखे ये जमीं
आशिकी में इस कदर मिटना मुझे
है बड़ी मासूम प्यारी सी मेरी ये जिन्दगी
बस किसी की याद में इसको रुलाना है मुझे
vikram
बढ़िया है.
जवाब देंहटाएंदर्द को दिल में बसाना है मुझे
जवाब देंहटाएंजिन्दगी को फिर से पाना है मुझे
बहुत बढ़िया भावपूर्ण
रचना
बहुत अच्छी है यह रचना....
जवाब देंहटाएं