Click here for Myspace Layouts

मंगलवार, 27 जनवरी 2009

कहाँ नयन..................




कहाँ नयन मेरे रोते हैं

पलक रोम में लख कुछ बूदें
या टूटे पा मेरे घरौंदे

सोच रहे हों बस इतने से ,नहीं रात भर हम सोते हैं

जो जोडा था वह तोड़ा हैं
मिथ्या सपनों को छोडा हैं

पा करके अति ख़ुशी नयन ये,कभी-कभी नम भी होते हैं

बीते पल के पीछे जाना
हैं मृग-जल से प्यास
बुझाना

खोकर जीने में भी साथी,कुछ अनजाने सुख होते हैं


vikram

2 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुन्दर कविता!

    ---आपका हार्दिक स्वागत है
    चाँद, बादल और शाम

    जवाब देंहटाएं
  2. बीते पल के पीछे जाना
    हैं मृग-जल से प्यास बुझाना
    खोकर जीने में भी साथी,कुछ अनजाने सुख होते हैं
    सुन्दर कविता

    जवाब देंहटाएं