Click here for Myspace Layouts

शनिवार, 30 मई 2009

आ फिर राग बसंती छेड़े ..........



आ फिर राग बसंती छेड़े


है विहान भी रंग ,रंगीला


मलय पवन का राग नशीला


शरमाई सी मुझको तकती,तेरे नयनों को अब छेड़े


आ फिर राग बसंती छेड़े


कितने मधु-रितु ,साथ पुराना


सुखद बहुत ये ,साथ निभाना


तेरे मदमाते अधरों के,जाम अभी भी मुझको छेड़े


आ फिर राग बसंती छेड़े


ईश विनय, मन करे हठीला


बना रहे यह साथ,सजीला


तेरे मेरे मन उपवन में,तान बसंती कोयल छेड़े


आ फिर राग बसंती छेड़े


vikram


2 टिप्‍पणियां:

  1. वाह ! वाह ! वाह !

    अतिसुन्दर अभिव्यक्ति !!...वाह !

    जवाब देंहटाएं
  2. इस गरमी के मौसम में
    पसीने की दुर्गंध के बीच
    इस गीत से निकली
    वासंती बयार ने
    तन और मन, दोनों को
    प्रणय की सुगंध से महका दिया!

    जवाब देंहटाएं