Click here for Myspace Layouts

गुरुवार, 4 मार्च 2010

ओंस जब बन बूंद ...............

ऑस जब बन बूँद बहती, पात का कम्पन ह्रदय मे छा रहा है
नीर का देखा रुदन किसने यहां पे ,पीर वो भी संग ले के जा रहा
है

लोग जो हैं अब तलक मुझसे मिले ,शब्द से रिश्तो में अंतर आ रहा है
अर्थ अपने जिन्दगी का ढूँढ़ने में, व्यर्थ ही जीवन यहाँ पे जा रहा है


इन उनीदी आँख के जब स्वप्न टूटे,दर्द में सुख बोध छिपता जा रहा है
तोड़ कर जब दायरे आगे बढ़ा,शून्य में पथ ज्ञान छिनता जा रहा
है

प्रश्न बनके कल तलक था सामने,आज वो उत्तर मुझे समझा रहा है
अब अधेरी रात में भी दूर के,दीप का जलना ह्रदय को भा रहा है

vikram


[पुन:प्रकाशित]

3 टिप्‍पणियां:

  1. प्रश्न बनके कल तलक था सामने,आज वो उत्तर मुझे समझा रहा है
    बहुत सुन्दर
    समसामयिक भी

    जवाब देंहटाएं
  2. Behad khubsurat....gahan bhavo ko leye is sundar rachana ke leye badhai!!
    http://kavyamanjusha.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं