Click here for Myspace Layouts

सोमवार, 16 अगस्त 2010

ट्विट्टर पर व्यक्त मेरे ..........

  1. .कमजोर न्याय व्यवस्था ,हमारे लोकतंत्र की सबसे बड़ी कमजोरी है
  2. .आपसी मतभेदो के बाद भी, पाकिस्तान को सामरिक सहायता के मामले में अमेरिका व चीन की नीत एक है
  3. .कश्मीर को स्वायतत्ता के प्रस्ताव पर अगर अमल हुआ,तो देश के हर प्रांत से भाषा,जाति,धर्म के आधार पर ऐसी मागें उठने लगेगी

4.नक्सलियों से र्वाता का प्रस्ताव राजनैतिक अदूरदर्शिता का परिचायक तो है ही,उनके हाथो मारे गये जवानो व निर्दोश नागरिको का अपमान भी है

5.प्रधानमंत्री जी आतंकवाद पर गरजिये नही,कृपया बरसिये

  1. @BarackObama पकिस्तान आतंकवाद का पोषण कर रहा है, ऐसे में उसे अमेरिका से सामारिक सहायता क्या उचित है?

    vikram

2 टिप्‍पणियां:

  1. इन्हें अगर आप पूछोगे की स्वायत्ता का मतलब क्या है तो शायद जबाब मिले कि मैडम को पता होगा ! रही बात अमेरिका की तो अभी विक्किलीक से जो तथ्य इसकी सेनाओं द्वारा निर्दोष लोगो को मारने के सामने आये उसपर क्या किसी एक भी मानवाधिकार संस्थाओं ने कोई टिपण्णी की ? नहीं, अगर यही बात भारत के सम्बन्ध में होती तो ये दोगले हरामखोर हाय-तोबा मचा रहे होते अब तक !

    जवाब देंहटाएं