गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
आजादी के लिये मौत को,हँस कर जिनने झेला
याद दिलाने उनकी फिर से आई है ये बेला
आइये याद उनकी करें साथियों
इस वतन के लिये भी जिये साथियो
वे तो हिन्दू भी थे,ऒर मुसलामा भी थे
पारसी सिक्ख देखो ईसाई भी थे
पर सही बात ये है मेरे दोस्तो
सबसे पहले वतन के सिपाही वो थे
नाम से उनके रोशन जहाँ साथियो
इस................................................
ज्योति आजादी का लेके चलते जो थे
उनसे दुश्मन के सीने दहलते भी थे
राम के साथ अब्दुल भी फाँसी चढा
जो वतन पर मिटे भाई भाई ही थे
उनकी कुर्बानी पर फक्र है साथियो
इस.............................................
खो अंधेरों में जो रोशनी दे गये
खुद को करके फंना जिन्दगी दे गये
आज का दिन उन्ही का दिया साथियो
इस गुलिस्ताँ के हकदार माली वो थे
मरते -मरते भी कह कर गये साथियो
इस.................................................
थे कहाँ से चले हम कहाँ आ गये
भाई -भाई के दुश्मन है क्यूँ बन गये
अपना बन के यहां छल गया जो हमे
वो भी जयचंद और मीरजाफर ही थे
उनकी चालों से अब हम बचे साथियो
इस.............................................
विक्रम
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
जवाब देंहटाएंगणतंत्र दिवस पर आईए एक बेहतर लोकतंत्र की स्थापना में अपना योगदान दें...जय हो..
जवाब देंहटाएंआपको एवं आपके परिवार को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
जवाब देंहटाएं