रोती रजनी हैं प्रभा द्वार
स्वर्णिम आशा के बंद द्वार
ये रूग्ण हाथ वाले कहार
ले जायेगे क्या डोली को ,अपने हाथो से पट उघार
रवि-रजनी का यह आलिंगन
कब तक ठहरेगा यह बन्धन
नव-वधू आज कर पायेगी ,प्रिय हाथो क्या अपना ऋंगार
हैं व्यर्थ गए सब करूण गान
रवि किरणों ने हर लिये प्राण
तम छुपा कहीं पर बैठा हैं, रवि किरणों पर करने प्रहार
vikram
स्वर्णिम आशा के बंद द्वार
ये रूग्ण हाथ वाले कहार
ले जायेगे क्या डोली को ,अपने हाथो से पट उघार
रवि-रजनी का यह आलिंगन
कब तक ठहरेगा यह बन्धन
नव-वधू आज कर पायेगी ,प्रिय हाथो क्या अपना ऋंगार
हैं व्यर्थ गए सब करूण गान
रवि किरणों ने हर लिये प्राण
तम छुपा कहीं पर बैठा हैं, रवि किरणों पर करने प्रहार
vikram
बहुत सुंदर रात और सुबह के मिलन के घडी की और रात के अवसाद की भी ।
जवाब देंहटाएं