वह फिर भी अबला कहलाती
रचना अविराम जो करती
जीवन पथ आलोकित करती
रख नयनों में नीर ,रक्त से अपने,जग को जन है देती
निर्बल को जो बल है देती
ममता दे निर्ममता सहती
जग उसका करता है शोषण,वह जन-जन का पोषण करती
हर रुपों में जन को सेती
माँ, बहना,भार्या बन रहती
विस्मृ्ति कर अपने दुख सारे, जगती को सुखधाम बनाती
रचना अविराम जो करती
जीवन पथ आलोकित करती
रख नयनों में नीर ,रक्त से अपने,जग को जन है देती
निर्बल को जो बल है देती
ममता दे निर्ममता सहती
जग उसका करता है शोषण,वह जन-जन का पोषण करती
हर रुपों में जन को सेती
माँ, बहना,भार्या बन रहती
विस्मृ्ति कर अपने दुख सारे, जगती को सुखधाम बनाती
vikram
"जग उसका करता है शोषण,वह जन-जन का पोषण करती"
जवाब देंहटाएंऐसी कालजयी पंक्ति रचने पर बारम्बार बधाई...बेहद प्रभावशील रचना...
नीरज
निर्बल को जो बल है देती
जवाब देंहटाएंममता दे निर्ममता सहती
बहुत ही सुन्दर चित्रण नारी मन की ............एक खुबसूरत कविता
निर्बल को जो सबला बनाना है, साथ सबल को देना होगा...
जवाब देंहटाएंअबला के सबल रूप को, जन-जन को स्वीकारना होगा...
जैसे आप ने बात मानी है, हर पुरुष यह समझ ले तो, फिर
इस जग में अबला को कोइ दर्द न होगा.
बेहद उम्दा रचना, बधाई!
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर रचना और भाव!
जवाब देंहटाएंघुघूती बासूती
आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद
जवाब देंहटाएंविक्रम