Click here for Myspace Layouts

बुधवार, 24 जून 2009

वह गगन उठाने आया है........

वह गगन उठाने आया है ?

उजले कागों सा,तन धरके

मन में सारे छल -बल भरके

भरमाये से जनमानस को,वह बोध दिलाने आया है

वह गगन उठाने आया है ?

तृष्णा ख़ुद की न बुझ पाती

पर जन-जन को लिखता पाती

तेरे मेरे हर सपने को,वह राह दिखाने आया हैं

वह गगन उठाने आया है ?

दिग्गभ्रमित सदा ही रहता है

वह कभी नही कुछ करता है

फिर भी वाणी के बल बूते,जन नायक बनने आया है

वह गगन उठाने आया है ?

विक्रम


3 टिप्‍पणियां: