Click here for Myspace Layouts

मंगलवार, 14 जुलाई 2009

वह सुनयना थी ...............

वह सुनयना थी
कभी चोरी-चोरी मेरे कमरे मे आती
नटखट बदमाश
मेरी पेन्सिले़ उठा ले जाती
और दीवाल के पास बैठकर
अपनी नन्ही उगलियों से, भीती में चित्र बनाती
अनगिनत-अनसमझ, कभी रोती कभी गाती

वह फिर आयी थी मेरे कमरे में
मुझे देख सकुचाई थी
नव-पल्लव सी अपार शोभा लिए,पलक संपुटो में लाज को संजोये
सुहाग के वस्त्रों में सजी,उषा की पहली किरण की तरह, कॉप रही थी
जाने से पहले मागने आयी थी ,वात्सल्य भरा प्यार
जो अभी तक मुझसे पा रही थी

वह फिर आयी थी मेरे कमरे में
दबे पाव,डरी सहमी सी, उस कबूतरी की तरह
जिसके कपोत को बहेलिये ने मार डाला था
संरक्षण विहीन
भयभीत मृगी के समान ,मेरे आगोश में समां गयी थी
सर में पा ,मेरा ममतामईं हाथ
आसुवो के शैलाब से,मेरा वक्षस्थल भिगा गयी थी
सफेद वस्त्रों में उसे देख ,मैं समझ गया था
अग्नि चिता में,वह अपना ,सिंदूर लुटा आयी थी

वह फिर आयी थी मेरे कमरे में
नहीं इस बार दरवाजे पे
दबे पाँव नहीं
कोई आहट
नहीं
कोई आँसू नहीं
सफेद चादर से ढकी, मेरे ड्योढी में पडी थी
मैं आतंकित सा, कापते हाथो से, उसके सर से चादर हटाया था
चेहरे पे अंकित थे वे चिन्ह
जो उसने, वासना के, सडे-गले हाथो से पाया था
मैने देखा,उसकी आखों में शिकायत नहीं,स्वीकृति थी
जैसे वह मौन पड़ी कह रही हो
हे पुरूष, तुम हमे
माँ
बेटी
बहन
बीबी
विधवा
और वेश्या बनाते हो
अबला नाम भी तेरा दिया हैं
शायद इसीलिए ,अपने को समझ कर सबल
रात के अँधेरे में,रिश्तो को भूल कर
भूखे भेडिये की तरह
मेरे इस जिस्म को, नोच-नोच खाते हो
क्या कहाँ ,शिक़ायत और तुझसे
पगले, शायद तू भूलता है
मैने वासना पूर्ति की साधन ही नहीं
तेरी जननी भी हूं
और तेरी संतुष्ति,मेरी पूर्णता की निशानी हैं
मैं सहमा सा पीछे हट गया
उसकी आखों में बसे इस सच को मैं नहीं सह सका
और वापस आ गया ,अपने कमरे में
शायद मैं फिर करूगां इंतजार
किसी सुनयना का
वह सुनयना
थी
विक्रम
[पुन: प्रकाशित ]

8 टिप्‍पणियां:

  1. एक सम्पूर्ण कविता के रचनाकार को प्रणाम
    मार्मिक

    जवाब देंहटाएं
  2. अबला नाम भी तेरा दिया हैं
    शायद इसीलिए ,अपने को समझ कर सबल
    रात के अँधेरे में,रिश्तो को भूल कर
    भूखे भेडिये की तरह
    मेरे इस जिस्म को, नोच-नोच खाते हो

    किन शब्दों में तारीफ़ करूं?

    जवाब देंहटाएं
  3. Shashakt.......... maarmik.... manko udvelit karti rachnaa ...... vivash karti huyee...

    जवाब देंहटाएं
  4. Shabdon men shakti hoti hai..apki kavita padhkar aisa hi laga. lajwab prastuti.

    जवाब देंहटाएं
  5. विक्रम जी,

    बहुत ही सधी हुई, भावनाओं से ओत-प्रोत रचना जो कविता से ज्यादा एक भावनाओं से भरे पुरूष की नज़र से एक स्त्री को जीवन के विभिन्न चरणों देखना है।

    सशक्त और मार्मिक रचना के लिये साधुवाद।

    सादर,

    मुकेश कुमार तिवारी

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत ही बेहतरीन रचना तारीफ के लिए शब्द ही नहीं लाजवाब !

    जवाब देंहटाएं
  7. आपकी कविता में आपने विभिन्न भावों को अलग-अलग चरणों में उकेरा है, शब्दों की गरिमा में सभी भावः उभर कर आये हैं, बहुत ही भावपूर्ण और मार्मिक कृति है आपकी,
    अतिसुन्दर.....

    जवाब देंहटाएं
  8. पूरी रचना तारीफे काबिल ,नारी की दुर्दशा पर मन दुखी भी होता है विचलित भी ,अदा जी व वंदना जी की baaton से मैं भी सहमत ,कहना बहुत कुछ मगर सोच में पड़ गयी ध्यान आपकी रचना से हट नहीं रहा ,अटल सत्य .
    हे पुरूष, तुम हमे
    माँ
    बेटी
    बहन
    बीबी
    विधवा
    और वेश्या बनाते हो
    अबला नाम भी तेरा दिया हैं

    जवाब देंहटाएं