अस्वस्था के कारण लेखन कार्य से दूर रहा,आज अपनी एक पुरानी रचना पुन: प्रकाशित कर रहा हूँ ,शायद पसंद आये।
एक उदासी इन्ही उनीदीं .पलकों के कर नाम
मैनें आज बिता डाली फिर,जीवन की इक शाम
रजनी का तम रवि को तकता
हौले- हौले दर्द सिमटता
एक करूण शाश्वत जल-धरा,है नयनो के नाम
बिन समझे जीवन की भाषा
की थी बड़ी-बड़ी प्रत्यासा
कितनी लघु अंजली हमारी, आई न कुछ काम
है असाध्य जीवन की वीणा
बन साधक पाई यह पीड़ा
सूनी- साझ न जाने कब आ, देगी इसे विराम
vikram
पुरानी रचना बहुत पसंद आई........... और अब आप कैसे हैं? उम्मीद है कि ठीक होंगे...... ख्याल रखियेगा अपना.....
जवाब देंहटाएंपुन: प्रकाशित रचना अच्छी लगी। आशा है अब आप स्वास्थ होगें...अपना ध्यान रखें।
जवाब देंहटाएंएक उदासी इन्ही उनीदीं .पलकों के कर नाम
जवाब देंहटाएंमैनें आज बिता डाली फिर,जीवन की इक शाम
बहुत सुन्दर. कब से नही आये आप मेरे ब्लॉग पर?
बहुत सुन्दर।
जवाब देंहटाएंघुघूती बासूती
शीघ्र स्वास्थय लाभ हो, शुभकामनाएँ.
जवाब देंहटाएंआपके स्वस्थ होने के लिए प्रार्थनाएं ,आपकी रचना अच्छी लगी ,हमारे लिए तो यह नई थी ।
जवाब देंहटाएंरजनी का तम रवि को तकता
जवाब देंहटाएंहौले- हौले दर्द सिमटता
एक करूण शाश्वत जल-धरा,है नयनो के नाम..
आपकी रचना में छाई उदासी कुछ कहती हुई है ............
बहुत ही अच्छी रचना दर्द भरे शब्दों से निकली ........
आशा है आपका स्वास्थ अब ठीक होगा ......
है असाध्य जीवन की वीणा
जवाब देंहटाएंबन साधक पाई यह पीड़ा
सूनी- साझ न जाने कब आ, देगी इसे विराम
aapko lambe samya se nahi dekha socha abhi likhna kar diya aaj achnak na aati to jaan nahi pati ,ati sundar
बहुत खूब सुन्दर रचना
जवाब देंहटाएंबहुत -२ धन्यवाद
happy new year.may God give you good health.
जवाब देंहटाएं